इस पोस्ट में हम आपको Top 100 Gk Questions and Answers 2025 in Hindi लेकर आये है जो आपको किसी न किसी एग्जाम में देखने को मिल सकते है क्योकि यह ऐसे प्रश्न है जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए बहुत महत्वपूर्ण है आप इन प्रश्नो को पढ़कर अच्छे से आगामी परीक्षा की प्रैक्टिस कर सकते है जिसमे हमने वस्तुनिष्ठ प्रश्नो के साथ उनके उत्तर भी उपलब्ध करवा दिए है 

Top 100 Gk Questions and Answers 2025

51. म्यांमार की मुद्रा क्या हैं ?

(a) रियाल

(b) रिंग्गित 

(c) डोंग

(d) क्यात ☑️

52.लद्दाख के वर्तमान में उपराज्यपाल कौन है ?

(a) मनोज सिन्हा 

(b) बी.डी. मिश्रा ☑️

(c)  डी. के. जोशी 

(d) विनय कुमार सक्सेना

53.निम्नलिखित में से कौन एक अग्रणी नृत्य शिक्षाविद् और एक प्रमुख मोहिनीअट्‌टम प्रतिपादक के रूप में जाने जाते/जानी जाती हैं ?

(a) शगुन भूटानी

(b) माधवी मुद्गल

(c) मोहनराव कलियांपुरकर 

(d) डॉ कनक रेले ☑️

54.आईसीएआर-मूँगफली अनुसंधान निदेशालय का मुख्यालय _________ में स्थित है।

 (a) जूनागढ़ ☑️

(b) इंदौर

(c) भरतपुर 

(d) हैदराबाद 

55.कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष कौन थी ?

(a) सरोजिनी नायडु

(b) इंदिरा गाँधी

(c) एनी बिसेंट ☑️

(d) कादम्बिनी गांगुली

56.अब्दुल नजीर को फरवरी 2023 में _______ के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया था। 

(a) हिमाचल प्रदेश 

(b) महाराष्ट्र 

(c) आंध्र प्रदेश ☑️

(d) तेलंगाना 

57.पराक्रम दिवस के अवसर पर अंडमान और निकोबार द्वीप समुह  के 21 सबसे बड़े द्वीपों का नामकरण _______के नाम पर किया गया है।

(a) स्वतंत्रता सेनानियों

(b) भारत रत्न सम्मानितों 

(c) परमवीर चक्र विजेताओं  ☑️

(d) नोबेल पुरस्कार विजेताओं

58.ताजमहल किस नदी के किनारे स्तिथ है ?

(a) चम्बल  

(b) गंगा 

(c) यमुना  ☑️

(d) बाणगंगा 

59.भारतीय राष्ट्रीय गान के पूर्ण संस्करण का अनुमानित गायन अवधी क्या है ?

(a) 54 सेकंड 

(b) 52 सेकंड  ☑️

(c) 64 सेकंड

(d) 68 सेकंड

60.वीर बाल दिवस कब मनाया जाता है ?

(a) 26 दिसंबर  ☑️

(b) 9 जनवरी 

(c) 28 दिसंबर 

(d) 14 नवंबर

61. सरहुल पर्व मुख्यत: किस राज्य में मनाया जाता है ? 

(a) झारखंड  ☑️

(b) छत्तीसगढ़

(c)  मणिपुर 

(d) उत्तराखंड

62.उस्ताद बिस्मिल्लाह खान को भारत रत्न से किस वर्ष सम्मानित किया गया था ?

(a) 1991

(b) 1999

(c) 2005

(d) 2001 ☑️

63.दादा साहेब फाल्के पुरस्कार जीतने वाले प्रथम भारतीय कौन है ?  

(a) पृथ्वीराज कपूर

(b) देवानन्द

(c) देविका रानी ☑️

(d) नरगिस

64. ‘डोनी पोलो हवाई अड्‌डा’ किस राज्य में स्थित है ?

(a) असम

(b) केरल

(c) अरुणाचल प्रदेश ☑️

(d) नागालैंड

65.मित्रशक्ति द्विपक्षीय अभ्यास किन देशों के मध्य आयोजित किया जाता है ?

(a) भारत व नेपाल 

(b) भारत व बांग्लादेश 

(c) भारत व श्रीलंका  ☑️

(d) नेपाल व श्रीलंका 

66.अभयघाट किस महापुरुष का समाधि स्थल है ?

(a) जवाहरलाल नेहरू 

(b)  जगजीवन राम

(c) मोरारजी देसाई ☑️

(d) अटल बिहारी वाजपेयी 

67.राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार पाने वाले पहले व्यक्ति है ?

(a) विश्वनाथन आनंद ☑️

(b) लिएंडर पेस

(c) कपिल देव 

(d) पी टी उषा

68.अमेरिकी संसद का नाम क्या है ?

(a) डाइट

(b) सीनेट 

(c) कांग्रेस  ☑️

(d) हाउस ऑफ कॉमंस

69.’श्रीनगर’ शहर कौन-सी नदी पर स्थित है ?

(a) झेलम ☑️

(b) व्यास

(c) रावी

(d) चिनाब

70.देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘पद्म पुरस्कार’ की शुरुआत निम्नलिखित में से किस वर्ष में की गई थी‌ ?

(a) 1967 

(b) 1952 

(c) 1954 ☑️

(d) 1960

https://missionssc.in/prakartik-vanaspati-and-rastriya-uddhan/

71.प्रतिवर्ष विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया जाता है ?

(a) 12 जुलाई

(b) 14 जुलाई

(c) 11 जुलाई ☑️

(d) 10 जुलाई

72.भवई निम्नलिखित में से  किस राज्य का पारंपरिक नृत्य रूप है ?

(a) राजस्थान  ☑️

(b) महाराष्ट्र

(c) पंजाब

(d) बिहार

73.“सत्यार्थ प्रकाश” पुस्तक की रचना किसने की थी ?

(a) राजाराममोहन राय

(b) स्वामी विवेकानंद

(c) दयानंद सरस्वती ☑️

(d) केशवचन्द्र सेन 

74.‘दीनदयाल उपाध्याय’ बंदरगाह कहाँ अवस्थित है ?

(a) गुजरात ☑️

(b) महाराष्ट्र

(c) पश्चिम बंगाल

(d) आंध्र प्रदेश 

75.गोदान उपन्यास के लेखक कौन है ?

(a) मुंशी प्रेमचंद ☑️

(b) महादेवी वर्मा 

(c) हरिवंश राय बच्चन

(d) सुमित्रानंदन पंत

76.“पॉवर्टी एंड अन ब्रिटिश रूल इन इंडिया” पुस्तक के लेखक कौन है ?

(a) व्योमेश चन्द्र बनर्जी 

(b) दादा भाई नौरोजी  ☑️

(c) आर. सी. दत्त 

(d) एनी बेसेंट

77. ओलंपिक के छल्ले में निम्नलिख में से कौन सा रंग नहीं पाया जाता है ?

(a) गुलाबी ☑️

(c) नीला 

(b) हरा

(d) लाल

78. गुरु केलुचरण महापात्र का नाम मुख्य रूप से निम्नलिखित में से किस नृत्य से जुड़ा है?

(a) मोहिनीअट्टम

(b) सत्तारिया

(c) कथक

(d) ओडिसी ☑️

79. निम्नलिखित में से कौन भारतीय रिजर्व बैंक के पहले भारतीय गवर्नर थे?

(a) केसी नियोगी

(b) सीडी देशमुख  ☑️

(c) लियाकत अली खान 

(d) मोरारजी देसाई 

80.ए सेंचुरी इज नॉट इनफ किसकी आत्मकथा है ?

(a) सचिन तेंदुलकर

(b) राहुल द्रविड़ 

(c) सौरव गांगुली  ☑️

(d) अनिल कुंबले

81.जल्लीकट्‌टू किस राज्य का पारंपरिक खेल है ?

(a) केरल 

(b) आंध्र प्रदेश

(c) कर्नाटक 

(d) तमिलनाडु ☑️

82.बड़ा इमामबाड़ा, अद्भुत वास्तुकला वाली एक ऐतिहासिक इमारत, निम्नलिखित में से किस शहर में स्थित है?

(a) लखनऊ ☑️

(b) हैदराबाद 

(c) पानीपत 

(d) मुंबई

83. केरल का निम्नलिखित में से कौन सा कला रूप यूनेस्को के मानवता के अमूर्त सांस्कृतिक धरोहरों की सूची में शामिल है ?

(a) थेय्यम

(b) कुट्टीअट्टम ☑️

(c) चकयार कूथु

(d) तिरुवथिराकली

84. निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है ? 

(a) मोहिनीअट्टम – ओडिशा ☑️

(b) यक्षगान – कर्नाटक 

(c) गरबा- गुजरात 

(d) कुचिपुड़ी- आंध्र प्रदेश

85. निम्नलिखित में से कौन भारत रत्न पुरस्कार प्राप्त करने  वाले पहले भारतीय थे ?

(a) मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया

(b) चंद्रशेखर वेंकट रमन ☑️

(c) पांडुरंग वामन काणे

(d) पुरुषोत्तम दास टंडन 

86. “पैठनी’ महाराष्ट्र की एक ______शैली हैं ।

(a) नृत्य

(b) कपड़ा बुनाई ☑️

(c) कृषि

(d) शास्त्रीय संगीत

87. प्रसिद्ध नर्तक टी बालासरस्वती निम्नलिखित में से किस नृत्य शैली के प्रतिपादक थे ?

(a) कुचिपुड़ी 

(b) भरतनाट्यम ☑️

(c) कथक

(d) कथकली

88._______ की जयंती को  ‘राष्ट्रीय युवा महोत्सव‘ के रूप में मनाया जाता है ?

(a) स्वामी विवेकानंद ☑️

(b) स्वामी दयानंद सरस्वती

(c) राजा राममोहन राय

(d) हेनरी विवियन डेरोजियों

89.माधवपुर मेला निम्नलिखित में से किस राज्य में लगता है ?

(a) गुजरात ☑️

(b) मध्य प्रदेश 

(c) उत्तर प्रदेश 

(d) बिहार     

90. निम्नलिखित में से कौन-सा त्यौहार युग्म सही नहीं है ?

(a) गुड़ी पड़वा – महाराष्ट्र

(b) बैसाखी – उत्तर प्रदेश ☑️

(c) छठ पूजा – बिहार

(d) दुर्गा पूजा – पश्चिम बंगाल

91. बस्तर क्षेत्र में ____त्योहार स्थानीय देवी, केशरपाल केशरपालिन देवी की पूजा के साथ मनाया जाता है।

(a) मड़ई ☑️

(b) खतरुआ

(c) हरेला

(d) फूल देई     

92. ‘नुआखाई’ ओडिशा का सबसे बड़ा फसल कटाई उत्सव है, जो निम्नलिखित में से किस त्योहार के एक दिन बाद मनाया जाता है ?

(a) दिवाली

(b) दशहरा

(c) गणेश चतुर्थी ☑️

(d) होली                   

93. रामोजी फिल्म सिटी निम्नलिखित में से किस शहर के पास स्थित है ?

(a) पुणे

(b) हैदराबाद

(c) मुंबई ☑️

(d) गुरुग्राम        

94.किशोरी अमोनकर निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से जुड़ी थीं ?

(a) भारतीय शास्त्रीय संगीत ☑️

(b) पश्चिमी संगीत

(c) भारतीय शास्त्रीय नृत्य

(d) भारतीय शास्त्रीय वाद्य यंत्र  

95. ‘ऐस अंगेस्ट ऑड्स’_______ की एक आत्मकथा है।

(a) हिमा दास

(b) सानिया मिर्जा ☑️

(c) दुती चंद

(d) मैरी कॉम   

96. पुंग चोलम किस राज्य का लोक नृत्य है ?

(a) केरल

(b) मणिपुर ☑️

(c) मध्य प्रदेश

(d) कर्नाटक

97.‘अंबेडकर: ए लाइफ’ पुस्तक के लेखक कौन है ?

(a) प्रोफेसर रतन लाल 

(b) रामचंद्र गुहा

(c) अरुंधती रॉय

(d) शशि थरूर ☑️

98.निम्नलिखित में से किस प्रधानमंत्री का कार्यकाल 13 दिनों का रहा था ?

(a) अटल बिहारी वाजपेयी ☑️

(b) मोरारजी देसाई

(c) चरण सिंह

(d) जवाहरलाल नेहरू

99. ‘रउफ’ एक लोक नृत्य है जिसका संबंध _ राज्य से है।

(a) हरियाणा

(b) पंजाब

(c) राजस्थान

(d) जम्मू और कश्मीर ☑️

100.भरतनाट्यम कला को प्रोत्साहित करने के लिए कलाक्षेत्र संस्थान चेन्नई की स्थापना किसने की थी ?

(a) रुक्मिणी देवी अरुंडेल ☑️

(b) वी. बालासरस्वती

(c) कृष्णा अय्यर

(d) वैजयन्ती माला

https://missionssc.in/bharat-mai-parivehan-ke-sadhan/

101. प्रसिद्ध पुस्तक ‘कामायनी’ के लेखक कौन हैं ?

(a) सुमित्रानंदन पंत 

(b) महादेवी वर्मा 

(c) जयशंकर प्रसाद  ☑️

(d) मैथिली शरण गुप्त

102.स्वतंत्रता सेनानी सुचेता कृपलानी, किस राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री बनी थीं ?

(a) राजस्थान 

(b) अरुणाचल प्रदेश

(c) गुजरात

(d) उत्तर प्रदेश ☑️

103.निम्नलिखित में से किस शैली के मंदिर के शिखर पिरामिडाकार होते थे ?

(a) नागर शैली

(b) द्रविड़ शैली ☑️ 

(c) बेसर शैली 

(d) एकायतन शैली

104. पारंपरिक रूप से तेरह ताली’ नामक लोक नृत्य का संबंध निम्नलिखित में से किस राज्य से है ?

(a) राजस्थान

(b) महाराष्ट्र ☑️

(c) असम                            

(d) तेलंगाना

105.__________ का नोबेल पुरस्कार नार्वे की राजधानी ओस्लो में दिया जाता है ?

(a) शांति  ☑️

(b) साहित्य

(c) अर्थशास्त्र

(d) भौतिकी

106. भारत की पहली बोलती फिल्म कौनसी थी ?

(a) आलम आरा ☑️

(b) राजा हरिशचन्द्र

(c) सूर्यवंशम

(d) मुगल-ए-आजम 

107. धनगरी गजा नृत्य निम्नलिखित में से किस राज्य से संबंधित है ?

(a) हरियाणा

(b) राजस्थान

(c) छत्तीसगढ

(d) महाराष्ट्र ☑️

108.निम्नलिखित में से कौन सी वह पहली भाषा थी, जिसे भारत में शास्त्रीय भाषा का दर्जा प्रदान किया गया था ?

(a) संस्कृत

(b) कन्नड़

(c) तमिल ☑️

(d) मलयालम

109. _______स्वतंत्र भारत के पहले व्यक्तिगत ओलंपिक पदक विजेता थे।

(a) नोर्मन प्रिचार्ड

(b) के डी जाधव ☑️

(c) लिएंडर पेस

(d) कर्णम मल्लेश्वरी

110.निम्नलिखित में कौनसा नृत्य वाक्, मूकाभिनय, और शुद्ध नृत्य को जोड़ता है ?

(a) भरतनाट्यम

(b) कथकली

(c) कुचिपुड़ी ☑️

(d) सत्रीया

111.खीर-भवानी मेले का वार्षिक आयोजन कहाँ किया जाता है ?

(a) मध्यप्रदेश

(b) जम्मू-कश्मीर ☑️

(c) झारखंड

(d) छत्तीसगढ़

112. निम्नलिखित में से कौन बाँसुरी वादक है ?

(a) हरिप्रसाद चौरसिया  ☑️

(b) ज़ाकिर हुसैन

(c) शिव कुमार शर्मा

 (d) रवि शंकर

113. रानी की वाव (द क्वीन का स्टेपवेल), जो यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में है, ______में स्थित है

(a) मध्य प्रदेश

(b) गुजरात ☑️

(c) उत्तर प्रदेश

(d) राजस्थान

114.दशहरा उत्सव के दौरान किया जाने वाला’वीरगासे नृत्य’ ______ राज्य के लोक नृत्यों में एक विशेष स्थान रखता है।

(a) कर्नाटक ☑️

(b) असम

(c) ओडिशा

(d) सिक्किम

115.अंग्रेजी चैनल को तैर कर पार करने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन थी ?

(a) आरती साहा ☑️

(b) उज्वला राय

(c) निशा मिलेट

(d) कर्णम मल्लेश्वरी

116.भारत के किस राज्य में राष्ट्रीय जल क्रीड़ा संस्थान है ?

(a) महाराष्ट्र

(b) गोवा ☑️

(c) कर्नाटक

(d) असम

 117. निम्नलिखित में से किस नृत्य रूप को लद्दाख के शाही नृत्य’ के रूप में भी जाना जाता है ? 

(a) याक नृत्य

(b) जबरो नृत्य

(c) शोंडोल नृत्य ☑️

(d) कोशन नृत्य

118.सिद्धेंद्ध योगी को किस नृत्य के आदि गुरु के रूप में सराहा गया है ?  

(a) भरतनाट्यम 

(b) कुचिपुड़ी  ☑️

(c) कथकली

(d) कथक

119. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य भूत जोलकिया मिर्च के लिए प्रसिद्ध नहीं है ?

(a) ओडिशा ☑️

(b) नागालैंड

(c) मणिपुर

(d) असम

120.निम्नलिखित में से किस शास्त्रीय नृत्य के वर्तमान स्वरूप में मुगल प्रभाव दिखाई देता है ?

(a) सत्रीया

(b) कथकली

(c) कथक ☑️

(d) कुचीपुड़ी

121.‘माई लाइफ एज ए कॉमरेड’ पुस्तक के लेखक कौन है ?

(a) अरुंधती राय

(b) रामचंद्र गुहा

(c) के.के. शैलजा ☑️

(d) कन्हैया कुमार

122.‘मोनलम चेनमो’ महोत्सव का आयोजन भारत में वार्षिक तौर पर कहाँ किया जाता है ?

(a) हिमाचल प्रदेश

(b) लद्दाख ☑️

(c) केरल

(d) तमिलनाडु

123.किस राज्य की अराकू कॉफी व काली मिर्च को जैविक प्रमाण पत्र दिया गया है ?

(a) केरल

(b) तमिलनाडु

(c) आंध्र प्रदेश ☑️

(d) कर्नाटक                                                 

124.ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त करने वाली प्रथम महिला कौन थी ?

(a) महादेवी वर्मा

(b) आशापूर्णा देवी  ☑️

(c) सुमित्रानंद पंत

(d) अमृत प्रीतम

125.काशी विश्वनाथ मंदिर, निम्नलिखित में से किस नदी के तट पर स्थित है ? 

(a) गंगा  ☑️

(b) नर्मदा 

(c) सिंधु 

(d) यमुना 

126.भारतीय संस्कृति पर मुगल प्रभाव के कारण निम्नलिखित में से किस शास्त्रीय नृत्य को पुनर्जीवन प्राप्त हुआ ? 

(a) कथकली

(b) कथक़ ☑️

(c) कुचिपुड़ी

(d) ओडिसी

127.हॉर्नबिल महोत्सव सामान्यत:कितने दिनों के लिए आयोजित किया जाता है ?

(a) 15

(b) 5

(c) 20

(d) 10     ☑️                                                                       

128.पाँच दिवसीय “याओशांग उत्सव” कहाँ मनाया जाता है ?

(a) असम

(b) मेघालय

(c) मणिपुर ☑️

(d) मिजोरम

129.पंडित भीमसेन जोशी का संबंध किस शास्त्रीय घराने से था ?

(a) पटियाला

(b) ध्रुपद

(c) किराना ☑️

(d) मेवात 

130.निम्नलिखित पर विचार कीजिए-

महोत्सवराज्य

A.चिकल कालोकर्नाटक

B.हॉर्नबिलनागालैंड 

C.कंबाला गोवा 

D.जल्लीकट्‌टू तमिलनाडु 

उपर्युक्त में से कौनसे कथन सुमेलित नहीं है ?

(a) A और B

(b) B और D

(c) A और C  ☑️

(d) A, B और C

131.भरतनाट्यम और कुचिपुड़ी नृत्यांगना यामिनी कृष्णमूर्ति को  2016 में निम्नलिखित में से किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ?

(a) पद्म भूषण

(b) पद्म श्री

(c) पद्म विभूषण ☑️

(d) टैगोर पुरस्कार

132.भारत पर्यटन के ‘स्वर्णिम त्रिभुज (GOLDEN TRIANGLE) में सम्मिलित शहर हैं –

(a) आगरा,दिल्ली, चंडीगढ़

(b) दिल्ली, जयपुर, आगरा ☑️

(c) आगरा, मथुरा, उज्जैन

(d) जयपुर,उज्जैन,मथुरा

133.निम्नलिखित में से कौन-सा लोक नृत्य मुख्य रूप से भारतीय राज्य बिहार में किया जाता है ?

(a) बिदेसिया ☑️

(b) कुम्मट्‌टी

(c) कालबेलिया

(d) घूमर

134._______नृत्य रूप की उत्पत्ति एक आदिवासी नृत्य के रूप में ओडिशा के जंगलों में 18वीं सदी में हुई थी तथा इसने 19वीं शताब्दी में मार्शल आर्ट आधारित नृत्य का दर्जा प्राप्त किया ।

(a) छोबिया

(b) कलारीपयाट्टू

(c) छाऊ ☑️

(d) बवाई

135. पंक्ति खूब लड़ी मर्दानी वो तो झांसी वाली रानी थी,________ द्वारा लिखी गई थी।

(a) सुभद्रा कुमारी चौहान ☑️

(b) सूर्यकांत त्रिपाठी

(c) महादेवी वर्मा

(d) रामधारी सिंह दिनकर

136.निम्नलिखित में से किस त्योहार को 100 ड्रम फेस्टिवल भी कहाँ जाता है ?

(a) वांगला त्योहार  ☑️

(b) हॉर्नबिल महोत्सव 

(c) लोसर महोत्सव 

(d) इमोइनु इरत्पा

137.फियर लेस गवर्नेंस पुस्तक के लेखक कौन है ?

(a) किरण बेदी  ☑️

(b) स्मृति ईरानी 

(c) विनोद रॉय

(d) सलमान खुर्शीद

138.निम्नलिखित भारतीय शास्त्रीय संगीतकारों में से किसके नाम पर तेहरान, ईरान में एक सभागार है ?

(a) उस्ताद जाकिर हुसैन

 (b) उस्ताद बिस्मिल्लाह खान ☑️

(c) उस्ताद सुल्तान खान

(d) उस्ताद विलायत खान

139.राष्ट्रीय एकता दिवस प्रथम बार वर्ष में मनाया गया था।

(a) 2014 ☑️

(b) 2015

(c) 2016

(d) 2017

140. निम्नलिखित में से कौन जम्मू एवं कश्मीर की एक पारंपरिक नाट्य कला है ?

(a) धनु जात्रा

(b) स्वांग

(c) माछ

(d) भांड पाथर ☑️

141.नाट्यांजली नृत्य महोत्सव किस देवता को समर्पित होता है ?

(a) भगवान ब्रह्मा

(b) भगवान विष्णु

(c) भगवान गणेश

(d) भगवान शिव ☑️

142.मिजोरम के पारंपरिक बांस नृत्य को क्या कहा जाता है ?

(a) चेराव ☑️

(b) याक छाम

(c) थांग टा 

(d) मांच

143.निम्नलिखित में से कौन–सा पर्व सिक्किम में मनाया जाता है ? 

(a) ड्री

(b) सोनम लोचार ☑️

(c) गांग–निगाई 

(d) सेकेरनेई 

144.निम्नलिखित में से राज्य और उनकी राजधानी के संबंध में कौन-सा युग्म सुमेलित है ? 

(a) त्रिपुरा – अगरतला 

(b) मणिपुर – शिलॉग  ☑️

(c) असम – दिसपुर 

(d) नागालैंड – कोहिमा        

145.कौन-सा इण्डोनेशिया का विशालत्तम हिन्दू मन्दिर त्रिमूर्ति ब्रह्मा, विष्णु तथा शिव (महेश) को समर्पित है ?  

(a) बोरोबुदूर

(b) अंगकोरवाट मन्दिर

(c) उलुवातु मंदिर

(d) प्रम्बानन मंदिर ☑️

146.निम्नलिखित में से किसे तमिलनाडु में नववर्ष के रूप में मनाया जाता है ?

(a) ओणम 

(b) पुथांडु  ☑️

(c) पोंगल 

(d) उगादी

147.निम्नलिखित में से कौन–सा संगीतकार, रामपुर सहसवान घराने से संबंधित है ? 

(a) फैयाज़ खान 

(b) मालिनी राजुरकर

(c) राशिद खान ☑️

(d) किशोरी अमोनकर

148.“द लिटिल बुक ऑफ एनकरेज़मेंट” पुस्तक के लेखक कौन है ?

(a) दलाईलामा ☑️

(b) डेसमंड टूटू

(c) डेमन गेलगेट

(d) अरुंधति रॉय

149.लौंडा नाच किस राज्य का प्राचीन व परम्परागत लोक नृत्य हैं?

(a) असम 

(b) बिहार ☑️

(c) मेघालय

(d) छतीसगढ़   

150.‘ए हैंडफुल ऑफ नट्स’ नामक पुस्तक _________द्वारा लिखी गई है। 

(a) रस्किन बॉन्ड  ☑️

(b) अमिताभ घोष

(c) खुशवंत सिंह

(d) रूडयार्ड किपलिंग

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp Group Click Here
Join Telegram Click Here

 

Top 100 Gk Questions and Answers 2025 हमारी इस पोस्ट में शामिल प्रश्न एवं उत्तर आपको कैसे लगे नीचे कमेंट करके जरूर बताये यह प्रश्न निश्चित ही आपको आपकी परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए काम आएंगे इसलिए इन्हे एक बार अच्छे से जरूर पढ़ लेवें